June 17, 2024

Ratlam news : कलेक्टर ने आगामी आदेश तक शासकीय विभागों के अवकाश किए प्रतिबंधित

रतलाम,25मई(इ खबर टुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अन्तर्गत निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त शासकीय विभागों के लिए आगामी आदेश तक समस्त प्रकार के आकस्मिक अवकाश एवं अर्जित अवकाश प्रतिबंधित किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार अधिकारियों, कर्मचारियों को गंभीर बीमारी, प्रसूति अवकाश को छोडकर पूर्व में स्वीकृत समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं। किसी भी कर्मचारी, अधिकारी को दो दिवस से अधिक अवधि का आकस्मिक अवकाश अथवा अन्य अवकाश स्वीकृत किए जाने हेतु अपर कलेक्टर (विकास) एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा। यदि किसी भी प्रकार के अवकाश प्रकरण हो तो संबंधित कार्यालय प्रमुख, नोडल अधिकारी, अपर कलेक्टर (विकास) तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से अनुमोदन प्राप्त होने पर ही अवकाश स्वीकृत होंगे।

You may have missed