January 24, 2025

Award Ceremony : प्रख्यात साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी सम्मानित होंगे अखिल भारतीय निर्मल वर्मा पुरस्कार से; भोपाल में 25 जुलाई को दिया जाएगा पुरस्कार

azhar hashmi

रतलाम,21जुलाई(इ खबर टुडे)। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा रचनाकारों व साहित्यकारों को अखिल भारतीय और प्रादेशिक पुरस्कारों से 25 जुलाई को भोपाल में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें प्रसिद्ध साहित्यकार, व्यंगकार व लेखक प्रो. अजहर हाशमी भी शामिल होंगे। उन्हें वर्ष 2021 के तहत उनके द्वारा लिखित पुस्तक “संस्मरण का संदूक समीक्षा के सिक्के” के लिए अखिल भारतीय निर्मल वर्मा पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

पुरस्कार के रूप में प्रो. हाशमी को एक लाख रुपये, स्मृति चिह्न, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। अकादमी के निदेशक डा. विकास दवे ने समारोह के आयोजन की जानकारी उन्हें प्रेषित की है। दवे के अनुुसार मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की पुरस्कार योजना वर्ष 2018, 2019, 2020 व 2021 के अखिल भारतीय व प्रादेशिक पुरस्कारों के साथ वर्ष 2020-2021 के मध्यप्रदेश की छह बोलियों का अलंकरण समारोह 25 जुलाई को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित किया गया है। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे तथा मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री होंगे। प्रो. हाशमी द्वारा लिखित पुस्तक में देश के कई प्रसिद्ध साहित्यकारों, लेखकों, गीतकारों, योग विशेषज्ञ आदि से संबंधित संस्मरण व समिक्षाएं है। प्रो. हाशमी ने 296 पृष्ठ की इस पुस्तक में अनेक साहित्यकारों , रचनाकारी, लेखकों आदि से हुई उनकी मुलाकातों व यादों का साहित्यिक भाषा में बेहतर तरीके से विवरण किया है। प्रो हाशमी की पुस्तक को अखिल भारतीय पुरस्कार के लिए चुने जाने तथा उन्हें पुरस्कृत करने के लिए लेखिका प्रवीणा दवेसर, डॉ अनिला कंवर, श्वेता नागर, डा नंदनी सक्सेना, आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

You may have missed