October 10, 2024

रतलाम / विधायक चेतन्य काश्यप की रेल अधिकारियों से चर्चा के बाद प्याज व्यापारियों को राहत – ट्रेन से प्याज भेजने के पहले एकत्रिकरण करने के लिए मिलेगा 48 घंटे का समय

रतलाम,18 सितंबर (इ खबर टुडे)। विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से रेलवे रेक के माध्यम से प्याज को अन्य प्रदेश में भेजने वाले प्याज व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। रतलाम से बिहार, असम और बंगाल में रेलवे रेक के माध्यम से प्याज भेजने पर अब इन लोगों को प्याज एकत्रिकरण के लिए 48 घंटे का समय मिलेगा। इसके पूर्व रेलवे द्वारा मात्र चार घंटे का समय दिया जा रहा था, जोकि कम था। इस कारण से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक श्री काश्यप से मिलकर व्यापारियों ने अपनी परेशानी बताई तो उनके द्वारा रेलवे के अधिकारियों से चर्चा कर एकत्रिकरण का समय बढ़ाए जाने की बात कही, जिस पर अधिकारी मान गए।

प्याज के दामों में कमी होने और ट्रकों के माध्यम से ट्रांसपोर्ट में लागत काफी आ रही थी। प्याज व्यापारियों ने विधायक श्री काश्यप से मुलाकात कर बताया था कि सड़क मार्ग से प्याज भेजने में पांच रूपए के मान से भाड़ा लग रहा था, जो कि रेलवे रेक के माध्यम से भेजने पर आधा हो गया है। करीब दस दिन पूर्व रतलाम से 21 डिब्बे का रेलवे रेक प्याज लेकर बिहार गया था। इसके बाद 16 सितंबर को 25 डिब्बे का रेक फिर से लगा जिसमें प्याज बिहार के गुलाब बाग गया है। रेक से प्याज बाहर जाने से व्यापारियों के साथ किसानों को भी इसका लाभ मिला है और भाव में थोड़ी स्थिरता आई है। रतलाम से फिलहाल जो प्याज बाहर गया है, वह जावरा की दीक्षित ट्रेडिंग कंपनी द्वारा भेजा गया।

उक्त फर्म ने रतलाम के साथ जावरा, बदनावर, उज्जैन की मंडियों से प्याज लेकर बिहार भेजा है। विधायक से मिलने आए किसान और व्यापारियों में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, व्यापारी सुमित दीक्षित, प्रवीण दीक्षित, प्रदीप टांक, संजय शर्मा, दिनेश धाकड, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांचाल, किसान मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री आशीष पाटीदार एवं वीरेंद्र सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।

You may have missed