December 26, 2024

Ratlam Theft : न्यूरोड पर अभिभाषक के घर में दिनदहाडे चोरी,पांच लाख से ज्यादा के गहने चुराए

thif rtm

रतलाम,29 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर में अपराधियों के हौंसले बुलन्द होते जा रहे है। अभी पुलिस तिहरे हत्याकाण्ड को नहीं सुलझा पाई थी कि इसी बीच चोरों ने न्यूरोड जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाडे अपना कारनामा कर दिखाया। चोरों ने न्यूरोड निवासी अभिभाषक एसएन जोशी के घर में दिनदहाडे घुस कर पांच लाख से ज्यादा के गहने चुरा लिए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,न्यूरोड निवासी अभिभाषक एसएन जोशी के घर पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे से पांच बजे के बीच अज्ञात चोरों ने पांच लाख से ज्यादा के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना 27 नवंबर की है। दोपहर के समय अभिभाषक एसएन जोशी न्यायालय में थे। घर पर उनके छोटे भाई,और भाभी,पुत्र अमित और भतीजा शुभम घर पर थे। उनका पुत्र अमित और भतीजा शुभम टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। जबकि भैया भाभी पिछले कमरे में सो रहे थे। उपर जाने के लिए बनी हुई सीढी बाहर है। शाम को पांच बजे के करीब जोशी परिवार को चोरी की खबर लगी। उपरवाली मंजिल के कमरे का ताला व नकूचा टूटा हुआ था और कमरे के भीतर रखी आलमारी का नकूचा भी टूटा हुआ था और उसमेंरखे सोने चांदी के गहने और कुछ नगदी गायब थी। चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। तिहरे हत्याकाण्ड की जांच में उलझी पुलिस के कुछ अधिकारी मौके पर पंहुचे। खोजी कुत्ते को भी लाया गया,लेकिन उससे कोई खास मदद नहीं मिली।
अमित पिता एसएन जोशी द्वारा पुलिस को करवाई गई एफआईआर के मुताबिक उनके घर से सोने का मंगलसूत्र,अंगूठी,दो कंगन,एक हार सैट,एक मोतियों का गिफ्ट सैट और चांदी के पायजेब चोरी हुए है। चोरी हुए गहनों की कीमत पांच लाख से अधिक बताई गई है।
घटना 27 नवंबर की दोपहर की है,लेकिन इसकी एफआईआर 28 नवंबर को दर्ज की गई। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds