December 28, 2024

Ratlam shooter/राइफल एवं पिस्टल शूटिंग एकेडमी के शूटर मृत्युंजय और रिजुल हुए इंटरनेशनल के लिए क्वालिफाइड

photogrid.collagemaker.photocollage.squarefit_202112922173589

रतलाम,09 दिसंबर(इ ख़बर टुडे)।रतलाम के लिए यह बस खुशी नहीं गर्व की बात है रतलाम और RDRA के लिए क्योंकि दो शूटर मृत्युंजय सिंह राठौर और रिजुल अग्रवाल ने भोपाल में आयोजित 64 वी राष्ट्रीय स्पर्धा में उच्च प्रदर्शन कर इंटरनेशनल के लिए क्वालीफाई किया, वह भी अपने पहले प्रयास में और अब टीम इंडिया के ट्रायल में लिए भाग लेंगे ।

जानकारी के अनुसार चयनित दोनों बच्चे स्टेशन रोड स्थित राइफल एवं पिस्टल शूटिंग एकेडमी स्पर्धा की तैयारी पूरी मेहनत से कर रहे थे।उसी के साथ क्लब के शूटर यशवर्धन सिंह चंद्रावत, कुंवर मोहित राज सिंह सांखला , शौर्य वर्धन सिंह राठौड़ व ड्रा गौरव कक्कड़ ने रिनाउन शूट (renown shot )की उपाधि प्राप्त की तथा क्लब के और भी शूटर जिनमें आरिश खान, श्रव्या सोनी, राजवीर सिंह राठौड़ ने अपने पहले नेशनल का अनुभव प्राप्त किया ।

जहा बच्चो को खिलाड़ी, कोचेस व सभी परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वही शहर विधायक चेतन कश्यप समेत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व जिले के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस गौरव तिवारी,क्लब के सेक्रेटरी नेशनल लेवल मेडलिस्ट उमंग पोरवाल ने बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds