रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी, ब्लैक फंगस का संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
रतलाम,15 मई (ई खबर टुडे)। शनिवार को रतलाम जिले के लिए राहत की खबर के साथ एक चिंताजनक खबर सामने ने आई है। जहा बीते 24 घंटों में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। वही शहर में ब्लैैक फंगस से संक्रमित मरीज मिलने पर स्वास्थ विभाग मेंं हड़कंप मच गया।
प्रशासनिक बुलेटिन के अनुसार रविवार 15 मई को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 244 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वही इलाज के दौरान 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई है। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है।
इस बीच शनिवार को रतलाम शहर में ब्लैक फंगस का संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त संक्रमित का इंदौर में इलाज जारी है।