November 16, 2024

आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, रतलाम कलेक्टर को हटाया , प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकारियों पर भी गिरी आयोग की गाज

रतलाम, 11अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग में देर शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने बुधवार देर रात को खरगोन और रतलाम के कलेक्टर तथा जबलपुर एवं भिंड एसपी के तबादले कर दिए। दोनों जिलों के कलेक्टरों का प्रभार जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा एसपी का प्रभार जिले में पदस्थ वरिष्ठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है।

बताया जाता है कि आयोग इन कलेक्टरों और एसपी के काम-काज से संतुष्ट नहीं था।तीन-तीन नामों का मांगा पैनल आयोग की टीम जब प्रदेश में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने आई थी, उसी दौरान इसके संकेत भी दिए थे। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में खरगोन के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम जिले के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है।

वहीं जबलपुर जिले के एसपी तुषार कांत विद्यार्थी और भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर पदस्थ किया गया है। इन जिलों में नए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के लिए आयोग ने तीन-तीन नामों का पैनल मांगा है।

You may have missed