December 25, 2024

Ratlam/ कोरोना से बचाव हेतु अनुकूल व्‍यवहार का पालन करना आवश्‍यक:सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे

corona

रतलाम,30 मार्च (इ खबरटुडे)। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाये जा रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सावधानिया रखना अतिआवश्यक है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये हमे अपने व्यवहार मे अनुकूल परिवर्तन लाना भी अतिआवश्यक है।

हमेशा मास्क पहनें। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखे। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनीटाईजर से हाथों को धोयें। बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूनें से बचें, दूर से अभिवादन करें न किसी से हाथ मिलायें, न गले मिले, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, तंबाकू गुटका खैनी पान आदि खाकर यहां-वहां न थूकें।

बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इकट्ठा न होने दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्त्रोतों से ही जानकारी लें। आपस में सभी एक दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds