Ratlam/ कोविड टीकाकरण के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
रतलाम,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम के जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी पर कोविड 19 वैक्सीन की तैयारी के संबंध में उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न हुई। आगामी समय में कोविड 19 के संबंध में वैक्सीनेशन की कार्यवाही की जाना है, कार्यशाला में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के बीएमओ, बीपीएम तथा बीसीएम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि टीकाकरण के लिए पहले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, फ्रंटलाईन वर्कर्स, उसके बाद क्रमानुसार 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का टीकाकरण किया जाएगा। जिन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन किया जा चुका है, उन्हें टीकाकृत किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि एक टीकाकरण स्थल पर पॉच लोगों की टीम रहेगी। टीकाकरण के लिए लाभार्थी को 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर रूकना आवश्यक रहेगा। कार्यक्रम के दौरान डब्ल्युएचओ के डॉ. बजाज, पीओयुएनडीपी मनदीप , डॉ. जी. आर. गौड, वीसीसीएम सैय्यद अली, कोल्ड चैन प्रभारी निलेश चौहान एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।