RATLAM:कॉलोनी काटने के नाम पर लाखो का गबन ,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज ,मुख्य आरोपी फरार
रतलाम,30 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले में भूमि के नाम पर आम जनता से धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सीधे-सादे लोगो को नकली दस्तावेज दिखाकर अवैध रूप से प्लाट बेच रहे है। शुक्रवार को भी जिले की एक कॉलोनी में प्लाट काट कर 17 से 18 लोगो के साथ 25 से 30 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उक्त मामला पुलिस के समक्ष पहुंचने पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के बंजली ग्राम मैं पटवारी हल्का नंबर 19 में भूमि सर्वे नंबर 290/03 एवं 290/04 श्री भुवान रेसिडेंसी के नाम से एक अवैध आवासी कॉलोनी में भूखंड के नाम पर 17 से 18 ग्राहकों से करीब 30 लाख रुपए का गबन किया गया है।
उक्त मामला औद्योगिक थाने में पहुंचने पर गबन करने वाले आरोपी इमरान पिता अबरार हुसैन निवासी इंदिरा नगर रतलाम तथा मुकेश पिता बद्रीलाल जाट निवासी ग्राम दंतोड़िया के खिलाफ थाने में धारा 420 /34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फ़िलहाल उक्त मामले में दोनों आरोपी फ़रार है। अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस जांच के दौरान धोकाधड़ी के शिकार ग्राहकों की सख्या और गबन की रकम बढ़ सकती है।