November 19, 2024

Donation : जोशीमठ की आपदा से निपटने के लिए एक महीने की पेंशन राशि का चैक दान किया राठौर ने

रतलाम,17 जनवरी(इ खबरटुडे)। जोशीमठ में प्राकृतिक आपदा से जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में पड गया है। जोशीमठ करोडो हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र है और इसे सुरक्षित रखना आवश्यक है। जोशीमठ को बचाने के लिए किसी प्रकार का आर्थिक अभाव सामने ना आए यह सोचकर बीएसएनल के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने अपनी एक महीने की पेंशन कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजी है।

सी वन अल्कापुरी निवासी नारायणसिंह राठौर ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी से मुलाकात कर अपनी एक माह की पेंशन राशि पच्चीस हजार रु. का चैक प्रधानमंत्री केयर फण्ड के लिए भेंट किया। इस मौके पर श्री राठौर ने कहा कि वे चाहते है कि देश के सभी लोग अपनी अपनी स्वेच्छा से जोशीमठ को बचाने के लिए यदि कुछ सहायता करें तो ना सिर्फ जोशीमठ को बचाया जा सकेगा,बल्कि वहां के निवासियों का पुनर्वास भी आसानी से हो सकेगा। सहायता राशि के देने के समय श्री राठौर के साथ उनकी धर्मपत्नी पुत्र और पुत्री भी मौजूद थे।

You may have missed