mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

अनिल अंबानी ने पंडित से कहा ईश्वर करे अस्पताल के 300 बेड खाली रहे

उज्जैन,17 जनवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। इंदौर अपने अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर आए देश के प्रतिष्ठित उघोगपति अनिल अंबानी उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए थे। पं.आशीष पूजारी ने उन्हें भगवान के गर्भगृह में पूजन अर्चन करवाया। बातचीत के दौरान अनिल अंबानी ने पं.आशीष पुजारी को कहा कि उनकी मंशा है कि जो अस्पताल वे खोल रहे हैं उसके 300 बेड खाली रहें, सभी आरोग्य ,सुखी और स्वस्थ रहें।

अनिल अंबानी के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने पर पं.आशीष पुजारी एवं उनके परिवार के लोगों ने मुलाकात करते हुए उन्हें पूर्व आगमन के समय के फोटो बताए। इसके बाद पंडित उन्हें गर्भगृह में दर्शन के लिए ले गए। अनिल अंबानी के साथ आए उघोगपति राजेश मेहता ने भी भगवान के गर्भगृह से दर्शन किए। गर्भगृह में दर्शन पूजन अर्चन के लिए उन्होंने सोला धारण किया था। दर्शन पूजन के उपरांत नंदी गृह में बैठकर उन्होंने मंत्रोच्चारण किया। इसके बाद पंडित ने चर्चा करते हुए उन्हें कहा कि आपका 8-9 वर्ष बाद बाबा के दरबार में आना हुआ, इस पर अंबानी ने कहा कि 14 साल बाद वनवास समाप्त हुआ है। इससे पहले हर साल आता रहा हुं। अब फिर आउंगा। इस दौरान उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर की पूरानी स्मृतियों को अपने साथ आए लोगों को बताते हुए कहा कि 2007 में यहां आकर भस्मार्ती की थी। सुबह 4.30 बजे आकर भगवान को गर्भगृह में जल चढाया था। उन्होंने नंदी हाल का वह स्थान भी अपने उघोगपति मित्र को बताया जहां से उन्होंने भस्मार्ती दर्शन किए थे।

पंडित आशीष पुजारी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर का जो अस्पताल खोल रहे हैं वे चाहते हैं कि उसके 300 बेड खाली रहें। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों तो अनिल अंबानी का कहना था कि सभी आरोग्य वान रहे, सुखी रहें, स्वस्थ रहें। भगवान न करे किसी को अगर अस्पताल में भर्ती होना पडें तो उसे मालवा के इस अस्पताल में विश्व स्तरीय अच्छी सेवा और उपचार मिले और वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो।

Related Articles

Back to top button