अवैध वसूली और लूट करने के आरोपी दो आदतन अपराधियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही,पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलुस(देखे लाइव विडियो )
रतलाम,19 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना थानान्तर्गत गुण्डागिर्दी और आम लोगों को डराधमका कर अवैध वसूली करने वाले दो आदतन अपराधियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने दोनो आरोपियों को रासुका के तहत निरुद्ध करने के आदेश जारी किए। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आम जनता में से इन बदमाशों का आतंक समाप्त करने के लिए दोनों बदमाशों का सैलाना नगर में जुलुस भी निकला गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना सैलाना क्षेत्रान्तर्गत थाने के गुण्डा लिस्टेट बदमाश संदीप जाट व उसके साथी हर्ष उर्फ हर्षवर्धन गुर्जर के द्वारा आम जन मानस व फुटकर व्यापारियो को डरा धमका कर अवैध वसुली व गुण्डा गर्दी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी । आरोपीगणो द्वारा दिनांक 17 जनवरी को भी लूट व चाकू बाजी की घटना की गई है। आरोपी संदीप पिता बाबूलाल जाट उम्र 28 साल व हर्ष उर्फ हर्षवर्धन पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 18 साल निवासीयान सकरावदा थाना सैलाना जिला रतलाम के विरुध्द कोई सभ्य नागरीक उसके भय के कारण सुचना नही कर पाते है यहां तक कि इसके विरुद्ध न्यायालय मे गवाही देने से भी डरते है। इसके आंतक से क्षेत्र की जनता अपने आप को असुरक्षित महसुस करती है। कोई भी नागरिक उक्त आऱोपियों द्वारा सताये जाने पर शिकायत करता है तो वह स्वंय अथवा अपने गुंडे साथियों के द्वारा मारपीट कर नागरिको को डरा धमका देता है जिसके कारण शांती प्रिय लोग इसके आतंक से शिकायत करने मे गम्भीर रुप से भयभीत रहते है।
इसी कारण आरोपीगण के विरुध कोई शिकायत नही करते है । अपने फैलाये इस आतंक के दम पर आरोपीगण मध्यम वर्गीय फुटकर व्यापारियों से अवैध वसुली करते है। तथा उसकी बात नही मानने पर व्यापारियों को उनके घर के सामने व बीच चौराहे पर ले जाकर मारते है। तथा अपना आतंक फैलाने के लिये उस मारपीट को सोशल मिडीया पर वायरल करते है, कि कोई और उसके सामने खड़ा न हो सके। आरोपीगण के आतंक से भयभीत कई आमजन व फुटकर व्यापारी तो अनावेदक के डर से सैलाना छोड़ कर जाने की तैयारी कर रहे है।
पुलिस द्वारा सतत निगरानी कर जन प्रतिनिधियो के माध्यम से आम जनता मे शांती स्थापित करने का प्रयास अपराध घटीत होने के बाद से लगातार किये जा रहे है । इस प्रकार से अनावेदक संदीप जाट व हर्ष गुर्जर का समाज मे स्वंत्रत एंव स्वच्छद घुमना आम जनता के लिये खतरे से खाली नही है और लोक शांति को खतरा बना हुआ है । अतः पुलिस अधीक्षक रतलाम के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने उक्त दोनों बदमाशों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरोध आदेश जारी किया जिसे दोनो बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी-
1-संदीप पिता बाबुलाल जाट उम्र 28 साल निवासी सकरावदा थाना सैलाना कुल दर्ज अपराध- 14
2-हर्ष उर्फ हर्षवर्धन पिता मांगीलाल जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी ग्राम सकरावदा थाना सैलाना कुल दर्ज अपराध-06