रेल न्यूज

रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई, इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

Indian Railway: रेलवे विभाग ने होली और महाशिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए यात्रियों को एक्स्ट्रा सुविधा देनी शुरू कर दिया है। त्योहार के सीजन में अक्सर हम देखते हैं कि ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ पड़ती है, जिसे देखते हुए रेलवे विभाग ने आने वाले समय महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी हैं।

त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में रेलवे विभाग द्वारा डिब्बे बढ़ाए जा रहे है। मेवाड़ और कोटा से होकर गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे की तरफ से अलग-अलग श्रेणी के कई डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जा रही है।

कोटा और मेवाड़ में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे अस्थाई रेलवे डिब्बे

कोटा और मेवाड़ से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे अस्थाई डिब्बे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के हिसाब से काम कर रहा है।

आगामी महाशिवरात्रि और होली के त्यौहारों में रेलवे पर पड़ने वाले यात्री को देखते हुए मेवाड़ और कोटा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत गाड़ी संख्या 20473/20474 (दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय) में दिल्ली सराय से मार्च महीने में शुरू होकर 31 मार्च तक और उदयपुर सिटी 1 अप्रैल 2 थर्ड एसी कैटेगरी और एक सेकंड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा चार अन्य ट्रेनों में भी इस रूट पर डिब्बों में बढ़ोतरी की जाएगी।

कोटा मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों के डिब्बो में होगी बढ़ोतरी

कोटा मंडल से गुजरने वाली जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर एक्सप्रेस (14854/14853) में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक व वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके अलावा जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर एक्सप्रेस (14864/14863) में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक व वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस (19608/19607) में मदार से 3 से 31 मार्च तक व कोलकाता से 6 मार्च से 3 अप्रैल तक 1 सैकण्ड एसी श्रेणी कोच और इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर एक्सप्रेस (12465/12466) में इंदौर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक व भगत की कोठी से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 3 द्वितीय शयनयान कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

इसके अलावा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल (09621/09622) में अजमेर से 2 से 30 मार्च तक व बान्द्रा टर्मिनस से 3 से 31 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की और अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल (09627/09628) में अजमेर से 5 से 26 मार्च तक सोलापुर से 6 से 27 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

रेलवे ने भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस (20481/20482) में भगत की कोठी से 5 से 26 मार्च तक व तिरूच्चिराप्पल्लि से 8 से 29 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की और जयपुर-गोमतीनगर लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस (19715/19716) में जयपुर से 2 से 18 मार्च तक गोमतीनगर से 3 से 19 मार्च तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

वहीं जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर (14866/14865) से 1 से 31 मार्च तक व वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच की और (12988/12987) अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 1 से 15 मार्च तक व सियालदह से 2 से 16 मार्च तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच की अस्थाई तौर पर बढ़ोत्तरी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button