रेल न्यूज

VANDE BHARAT: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, रेलवे ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

VANDE BHARAT TRAIN UPDATE: देश के अंदर लाखों की संख्या में वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे विभाग ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे बोर्ड ने आज वंदे भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय भोजन का विकल्प ना चुनने पर भी ट्रेन में भोजन खरीदने की सुविधा देने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड ने आज (शुक्रवार) IRCTC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को इस संबध में एक पत्र भी लिखा है। पाठकों को बता दें कि पहले वंदे भारत में टिकट बुकिंग के दौरान खाने का विकल्प चुनने वालों को ही ट्रेन में खाना मिलता था। जिस कारण से बहुत से यात्री आईआरसीटीसी स्टाफ द्वारा उन्हें खाना नहीं देने की शिकायत करते थे। यात्रियों की शिकायत को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत के नियमों में यह किया है।

टिकट बुकिंग के दौरान खाने का विकल्प नहीं चुनने पर भी ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा खाना

वंदे भारत ट्रेन के अंदर बुकिंग के दौरान यात्रियों द्वारा खाने का विकल्प नहीं चुनने पर आईआरसीटीसी स्टाफ द्वारा खाना नहीं देने के कारण यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि खाने के बिल का तुरंत भुगतान करने की बात पर स्टाफ उन्हें खाना देने के लिए तैयार नहीं होते। यात्रियों की शिकायत पर गौर करते हुए रेलवे बोर्ड ने अब टिकट बुकिंग के दौरान खाने का विकल्प नहीं चुने वाले यात्रियों को भी ट्रेन में सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन का लाभ देने की घोषणा की है।

चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में बन चुकें हैं वंदे भारत के सैकड़ो कोच : रेल मंत्री

चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत ट्रेन के सैकड़ो कोच का निर्माण किया जा चुका है। आज राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन वित्तीय वर्षों में चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में सैकड़ो कोच का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक वंदे भारत ट्रेन के कुल 640 कोच का निर्माण इस फैक्ट्री में किया गया है। एक सवाल के लिखित जवाब में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी (RCF) को 320 वंदे भारत कोच के निर्माण का उत्पादन लक्ष्य दिया गया है।

Back to top button