January 8, 2025

प्रो. हाशमी से डॉ. नाहर ने सौजन्य भेंट की

satish

रतलाम,18 अप्रैल(इ खबर टुडे)। प्रख्यात चिंतक एवं साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी के निवास पर प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौरव नाहर गुरुवार को पहुंचे। वहां पर उन्होंने प्रो. हाशमी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशलक्षेम पूछी।

इस अवसर प्रोफेसर हाशमी ने डॉ. नाहर से आध्यात्मिक चर्चा करते हुए जैन दर्शन, उपनिषद, गीता, बाइबल, कुरान, पुराण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. हाशमी ने डॉ.नाहर का शाल श्रीफल से अभिनंदन कर अपने द्वारा लिखित पुस्तक मुक्तक शतक भेंट की। इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी व मोहित मूणत उपस्थित थे।

You may have missed