December 25, 2024

Ratlam news: प्रधानमंत्री आवास मिला पूरा परिवार खुश हुआ, चंपाबाई का दुख हुआ दूर, मिला भूमि स्वामी अधिकार पत्र, प्रारंभिक रूप से 33 युवक-युवतियों नौकरी

Champa_Bai_Khushiyo Ki Dastan

रतलाम,25मई(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में परिवारों को मिल रहा है। जो परिवार अपना घर बनाने में असमर्थ थे वह पक्के मकान का मात्र सपना ही देख सकते थे उनके सपनों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने साकार कर दिया है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वितों में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पिपरी का बंसीलाल वसुनिया भी शामिल है। बंसीलाल एक छोटा सा किसान है जिसके पास नाम मात्र की भूमि है। उसका इतना सामर्थ्य नहीं था कि अपना अच्छा पक्का मकान बना सके। वह पक्के मकान का सपना देखा करता था। वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना ने उसके सपने को साकार किया। योजना से राशि मिली, अच्छा बढ़िया मकान बन गया है।

बंसीलाल का कहना है कि पहले कच्ची झोपड़ी टाइप मकान था, सभी मौसमों में बहुत परेशानी होती थी गंदगी भी रहती थी। अब परेशानियों से मुक्ति मिल गई है, मकान में शौचालय भी है। बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनकी पढ़ाई के लिए भी आसानी हो गई है। बंसीलाल तथा उनका परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देता है।

खुशियों की दास्तां –
चंपाबाई का दुख दूर हुआ, उसे भूमि स्वामी अधिकार पत्र मिला
रतलाम शहर में रहने वाले उन व्यक्तियों की अपनी छत की चिंता विगत दिनों खत्म हो गई जो पिछले कई वर्षों से शहर में छोटे से भूमि के टुकड़े पर अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं । उन लोगों की चिंता दूर की है मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार आवासीय योजना ने। योजना से लाभान्वित व्यक्तियों में लगभग 50 वर्ष आयु की चंपाबाई भी शामिल हैं, जिनको विगत दिनों राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भूमि स्वामी अधिकार पत्र स्थाई पट्टा वितरण किया गया, जिसे चंपाबाई को रतलाम कार्यक्रम में विधायक श्री चेतन्य काश्यप द्वारा प्रदान किया गया ।

चंपाबाई एवं उनका परिवार वर्ष 2014 से पूर्व से रह रहा था। यह परिवार ग्रामीण क्षेत्र से रोजी-रोटी के लिए रतलाम आ गया था और रतलाम के मोतीनगर क्षेत्र में खाली पड़े भूमि के टुकड़े पर अपना छोटा-मोटा आवास बनाकर रहने लगा परंतु चंपाबाई को हमेशा यह चिंता रहती थी कि उनके परिवार को जगह से कहीं और नहीं जाना पड़े। अपनी छत की चिंता सदैव बनी रहती थी । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की योजना ने चंपाबाई और उनके परिवार के जीवन में खुशियां ला दी, जब मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के तहत राजस्व विभाग द्वारा हितग्राहियों को सूचीबद्ध किया गया, तब चंपाबाई का नाम भी सम्मिलित हो गया।

विगत दिनों परिवार को बड़ी खुशी मिली जब राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअली मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों को स्थाई पट्टों का वितरण किया गया, तब लाभान्वितो में चंपाबाई भी सम्मिलित थी । अब पूरा परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता है।

जॉब फेयर में 33 युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया
शासकीय आईटीआई, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में 25 मई को आयोजित हुए जॉब फेयर में कुल 58 बेरोजगार युवक व युवतियों ने पंजीयन कराया, जिसमे से रतलाम स्थित विभिन्न कंपनियों द्वारा 33 युवक युवतियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। उक्त जॉब फेयर में जी.आर. इंडस्ट्रीज, पटेल मोटर्स, डी.पी.ज्वेलर्स, टोयोटा सर्विस सेंटर, खंडेलवाल ट्रेडर्स, रिन्यू पावर कंपनियां सम्मिलित हुई।

01 जून को शासकीय आईटीआई, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में सुजुकी मोटर्स गुजरात-हंसलपुर प्लांट के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न ट्रेड्स जैसे फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक पेंटर जनरल से आईटीआई पास आउट प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds