June 17, 2024

रतलाम,25मई(इ खबर टुडे)। रतलाम मण्डल रेलवे के विदयुत पॉवर विभाग में कार्यरत कर्मचारी तिलक कैथवास को चीफ इलेक्ट्किल अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह पूरस्कार पश्चिम रेलवे के मुख्यालय मुंबई में हुए कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

इस संबध में कर्मचारी तिलक कैथवास के पिछले तीन वर्षो का आकलन किया गया। तिलक के पिता भी रेल सेवा में थे तिलक उन्ही के स्थान पर भारतीय रेलवे में आए। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पीसीईई ने संबोधित तक कर कर्मचारियों को बधाई देकर भारतीय रेलवे के लिए नियमित समर्पण व सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे 6 मण्डल व 3 वर्कशाप में 50 से अधिक कर्मचारियेां पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ इलेक्ट्कि इंजीनियर मुंबई ने की।

You may have missed