January 10, 2025

हर वर्ग के कल्याण की योजना बनाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने – जावरा विधायक डा. पाण्डेय

dr pandey

रतलाम,8 जनवरी (इ खबर टुडे )। समाज के हर क्षेत्र में विकास की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग के कल्याण की योजना बनाई है।आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए मोदी जी गारंटी है।

उक्त आशय के विचार विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने ग्राम कालूखेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में अतिथि के रूप में व्यक्त किये।कार्यक्रम में दुग्ध संघ के संचालक के के सिंह कालूखेड़ा,जनपद सदस्य दीपक नाहर,वरिष्ठ नेता हनुमंत सिंह चन्द्रावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि ,नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी,सीईओ जनपद पंचायत पलक अग्रवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कन्या पूजन,सरस्वती पूजन किया गया।अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया।महिला व बाल विकास विभाग द्वारा हित लाभ वितरण किया गया।विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने अपनी कहानी सुनाई।

विधायक डॉ पांडेय ने उपस्थित आमजन को विकसित भारत की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में कैलाश बारोड, रितिक जोशी,पूर्व सैनिक राजेन्द्र सिंह,कैलाश परमार,सुनील रावल,घनश्याम बैरागी,कैलाश जाट,मांगीलाल पाटीदार,जगदीश आंजना उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पीसीओ श्री मालवीय ने किया ,आभार प्रदर्शन सरपंच ईश्वर पाटीदार ने किया।

You may have missed