Innaguration : प्रधानमंत्री मोदी ने किया झेडमोड टनल का उदघाटन;बारहो महीने खुला रहेगा लदाख वाला हाई वे(देखिए मोदी जी का पूरा भाषण)
श्रीनगर,13 जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सोनमर्ग (जेड मोड़) टनल का उद्घाटन किया। टनल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के कारण अब यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 70 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया। हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं। मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है।
जम्मू कश्मीर के लोगों की दी बधाई
मैं आप सभी को टनल और डिवेलपमेंट के नए दौर के लिए बधाई देता हूं। आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की ओर बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को डेवलप नेशन बनाने में जुटा है। यह तभी हो सकता है कि जब देश को कोई भी हिस्सा तरक्की से नहीं छूटे। इसके लिए हमारी सरकार सबके लिए काम कर रही है। बीते 10 साल में 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में गरीबों को 3 करोड़ नए घर मिलने वाले हैं।
इन प्रोजेक्टों पर चल रहा काम
जम्मू-कश्मीर में 42 हजार करोड़ रुपये के प्रोजक्ट पर काम चल रहा है। विकसित भारत में सबसे बड़ा रोल टूरिजम सेक्टर तक रहा है। बीते 10 साल में अमन-तरक्की का जो माहौल बना है, उसे हम देख रहे हैं। सोनमर्ग में 6 गुणा ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं और राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए हैं, जिसका फायदा होटल वालों के साथ सभी को हुआ है। हमारा कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग होने की पहचान पा रहा है। अब लोग रात के समय लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। वहां रात में भी रौनक रहती है। पोलो व्यू मार्केट को हैविटेट सेंटर बना दिया है, जहां आर्टिस्ट परफॉर्मेंस करते हैं। आज श्रीनगर में लोग बाल-बच्चों के साथ फिल्में देखते हैं। हालात बदलने वाले सारे काम अकेले सरकार नहीं कर सकती है, इसका श्रेय यहां के आवाम को जाता है। आपने जम्हूरियत और भविष्य को मजबूत किया है।
कश्मीर देश का मुकुट
कश्मीर देश का मुकुट है, भारत का ताज है और मैं चाहता हूं कि यह ताज खूब सुंदर हो। मैं आपको फिर भरोसा देता हूं कि मोदी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। नितिन गडकरी, मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री जी ने प्रोजेक्ट का विस्तार से वर्णन किया है। अब दूरी मिट चुकी है और अब मिलकर सपने संजोने हैं। संकल्प भी लेना है और सिद्धि भी हासिल करनी है।
महाकुंभ का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो रहा है। करोड़ों लोग स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय चिल्लईकला का होता है। 40 दिनों के इस मौसम का आप मुकाबला करता है। यह मौसम सोनमर्ग जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए मौके भी लाता है। देशभर से सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। सेवक के तौर पर मैं आपके बीच बड़ी सौगात लेकर आया हूं। 15 दिनों पहले जम्मू में आपके इलाके में रेल डिविजन की नींव रखने का सौभाग्य मिला था। आज सोनमर्ग टनल जनता को सौंपने का मौका मिला है। आज जम्मू-कश्मीर की पुरानी डिमांड पूरी है। याद रखिए मोदी है..वादा करता है तो निभाता है। सही समय पर सभी काम होने वाले हैं।
लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी
सोनमर्ग टनल से करगिल और लेह के लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी। बर्फबारी के दौरान एवलांज के कारण रास्ते बंद होने की कारण परेशानी कम होगी। रास्ते बंद होने से लोगों के अस्पताल लाने में दिक्कत होती थी। केंद्र में मेरी सरकार बनने के बाद 2015 में इस टनल का वास्तविक काम शुरू हुआ। हमें खुशी है कि इस टनल का काम हमारी सरकार में ही पूरा हुआ है। मेरा प्रयास रहा है कि जिस प्रोजेक्ट का प्रारंभ हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। इस तय समय में पूरा किया गया है।