November 20, 2024

रतलाम/ आपराधिक और असामाजिक वारदातों के चलते भाजपा के दीनदयाल मंड़ल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने एसपी से चर्चा कर क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी की रखी मांग

रतलाम ,13 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में बीते लंम्बे समय से आपराधिक और असामाजिक वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। क्षेत्र में आये गुंडे-बदमाशों द्वारा वाहनों में तोड़ फोड़ एवं महिलाओ से छेड़कानी की घटना घटित हो रही है। जिसका मुख्य कारण कुछ समय पहले डीडी नगर पुलिस थाने का सागोद रोड पुल की ओर स्थांतरण है। उक्त विषय को लेकर गुरुवार को भाजपा के दीनदयाल मंड़ल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने एसपी में चर्चा की

जानकारी के अनुसार मंड़ल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने एसपी में चर्चा में बताया कि शहर में बढ़ती चोरियों ओर असमाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में मध्यप्रदेश ग्रह मंत्रालय द्वारा दीनदयाल नगर थाना स्थानीय शहर विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर खोला गया था तबसे दीनदयाल नगर एव आस पास के क्षेत्रों में चोरिया एवं अपराध की संख्या में कमी आई थी लेकिन जबसे दीनदयाल नगर थाना इस क्षेत्र से सागोद रोड स्थान्तरित हुआ है उसके बाद से दीनदयाल नगर एवं आस पास की लगी लगभग 25 कालोनियो में निवासरत 20 हज़ार रहवासियों की सुरक्षा व्यवस्था ठप सी हो गई है हर आए दिन लूट, हत्या ,सुने मकानों पर ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

साथ असमाजिक तत्वों द्वारा रहवासियों महिलाओं एवं बच्चों को डराना धमकाना छेड़खानी करना उनके वाहनों को तोड़फोड़ करना आम बात हो गई हैं । दीनदयाल नगर थाने की दूरी ज्यादा होने के कारण ऐसे अपराधियों को पुलिस का भय नही रहता है और वे अपनी गलत हरकतों को अंजाम देकर भाग जाते है श्रीमान क्षेत्र की जनता काफ़ी परेशान हो चुकी है साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है।

रहवासियों एवं महिलाओं बच्चों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा व जनहित को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल नगर क्षेत्र में एक अस्थाई पुलिस चौकी लगाकर एवं डायल 100 का नोडल पॉइंट साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग बड़ाई जाए एवं सुरक्षा की दृष्टि से इन क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा सी सी टी वी कैमरे लगाए जाए ताकि अपराधिक घटनाओं पर पुलिस शक्ति से निपट सके। इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद संगीता सोनी, कविता चोहान और वार्ड सयोंजक राजेंद्र चोहान भी उपस्थित थे । अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने उक्त मांग को लिखित में भी एसपी अभिषेक तिवारी को सौपा।

You may have missed