October 12, 2024

Ratlam news : विशाल स्वास्थ्य मेले की तैयारियां जारी, कलेक्टर ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे

रतलाम,15अप्रैल,(इ खबर टुडे)। रतलाम के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 18 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले विशाल स्वास्थ्य मेले के आयोजन की तैयारियां लगातार जारी है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मेला आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण दायित्व विभिन्न अधिकारियों को सोपे हैं।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता को चिकित्सा विशेषज्ञों की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े को ग्रामीण विकास विभाग की उपस्थिति सुनिश्चित करने और मानिटरिंग का दायित्व सौंपा है। एसडीएम राजेश शुक्ला नोडल अधिकारी तथा कैंप प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा को महिला बाल विकास विभाग के अमले की उपस्थिति तथा मानिटरिंग का कार्य सौंपा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को राज्य स्तर से प्राप्त समस्त निर्देशों का विभागीय अमले से निर्वहन कराने का दायित्व सौंपा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान को आयुष विभाग की शत-प्रतिशत सहभागिता और योग शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है।

स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड तथा डिजिटल हेल्थ मिशन अन्तर्गत हेल्थ कार्ड बनाने के साथ ही विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं से क्षेत्र के आम नागरिक लाभान्वित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मेले में समस्त प्रकार की जांच, चिकित्सा परामर्श, दवाईयों के वितरण सहित विभागीय गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

आईटीआई में अप्रेंटिसशिप जॉब फेयर 21 अप्रैल को
शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में अप्रेंटिसशिप जॉब फेयर आगामी 21 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जिसमें लगभग 380 पदों पर विभिन्न कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी।

आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि जॉब फेयर में इप्का लेबोरेटरीज रतलाम, अंकलेसरिया ऑटोमोबाइल रतलाम, पटेल मोटर्स रतलाम, श्री राम स्विच गियर रतलाम, डीपी वायर रतलाम, कटारिया इंडस्ट्रीज रतलाम, कटारिया प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड रतलाम द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इनके अलावा वेस्टर्न रेलवे रतलाम द्वारा कारपेंटर, पेंटर, जनरल पाइप फिटर, प्लंबर, सिविल ड्राफ्ट्समैन की भर्ती की जाएगी। फरीदाबाद की जेबीएम ऑटो लिमिटेड भी वेल्डर, फिटर, शीट मेटल वर्कर पदों पर भर्ती करेगी।

इच्छुक आवेदक 21 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे आईटीआई परिसर में अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां एवं आधार कार्ड की छाया प्रति बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी आईटीआई कार्यालय रतलाम से कार्यालयीन समय मे प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed