Election Victory : और बढ़ेगा सीएम योगी का रुतबा, उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने अब तक 600 से ज्यादा सीटें जीतीं
लखनऊ ,10जुलाई (इ खबर टुडे)।उत्तर प्रदेश में हुए ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखा है । 825 सीटों में से 735 सीट पर बीजेपी ने ब्लाॅक प्रमुख के प्रत्याशी दिए थे, उसमें से 635 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत गए हैं। वहीं कई सीटों पर सपा ने भी कब्जा किया है। मतदान के दौरान कई जिलों में बवाल भी हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि मैं विजयी प्रत्याशियों को हृदय से बधाई देता हूं उनका अभिनंदन करता हूं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से अधिक सीटों पर भाजपा अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ विजयी बन रही है, ये संख्या पूरे परिणाम आने पर अभी और बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि पार्टी की जो रणनीति थी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से आगे बढ़ी, उसका परिणाम था 75 जिला पंचायत अध्यक्ष में से 67 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों ने विजय प्राप्त की। सीएम ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन और सरकार ने मिलकर जनता तक योजनाओं को बिना भेदभाव पहुंचाने का कार्य किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम उसके जीवंत उदाहरण हैं। पिछले सवा चार वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के लिए जो योजनाएं बनाई गईं उन्हें बिना भेदभाव समाज तक पहुंचाने का कार्य हुआ है।