December 26, 2024

Ratlam crime : पोस्ट आफिस के अल्पबचत खातों से डाकघर कर्मी ने किया पांच लाख से ज्यादा का गबन, आपराधिक प्रकरण दर्ज

police verification

रतलाम,03 अगस्त (इ खबरटुडे)। शहर के दीनदयाल नगर स्थित उपडाकघर के डाककर्मी द्वारा पोस्ट आफिस के अल्पबचन खातों से पांच लाख रु. से ज्यादा की रकम के गबन का मामला सामने आया है। आरोपी डाकघर कर्मी ने मार्च 2019 से अगस्त 2021 के बीच सात अल्पबचन खातों से पांच लाख रु, से ज्यादा की रकम निकाल ली। विभागीय जांच में घोटाला सामने आने के बाद अब डाकघर द्वारा आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,दीनदयाल नगर स्थित उपडाकघर के अनुडाकपाल गजेन्द्र सिंह चौहान नि.मोहन नगर ने पोस्ट आफिस के कुल सात अल्पबचत खातों से कुल 5 लाख 24 हजार 615 रु. अवैध तरीके से निकाल लिए। पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार आरोपी अनुडाकपाल ने इन सात अल्पबचत खातों से अलग अलग तारीखों में फर्जी निकासी फार्म तैयार कर और उन पर कूटरचित हस्ताक्षर कर पांच लाख 24 हजार 615 रु. निकाल लिए। विभागीय जांच में मामला सामने आने के बाद आरोपी अनु डाकपाल गजेन्द्र सिंह चौहान को निलम्बित कर दिया गया। विभागीय जांच में पूरा मामला स्पष्ट हो जाने के बाद डाकघर अधीक्षक राजकुमार शिवहरे ने दीनदयाल नगर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत प्रस्तुत की। दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी गजेन्द्र सिंह चौहान के विरुद्ध धोखाधडी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जोरों पर है और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds