इंदौर में लाकडाउन के बीच पीएससी की परीक्षा,पाजिटिव परीक्षार्थी को परीक्षा दिलवाने के लिए एंबुलेंस में लाया गया
इंदौर,21 मार्च (इ खबरटुडे)। इंदौर में शनिवार रात 10 बजे से लाकडाउन लग गया है जो आज पूरे दिन लागू रहेगा। लाकडाउन में रविवार सुबह सड़कें सूनी नजर आईं, सुबह शहर में सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें ही खुलीं। कुछ लोग अपने घरों के आस-पास दूध लेने और मार्निंग वाक पर भी निकले लेकिन उनकी संख्या आम दिनों के मुकाबले बहुत ही कम रही।
लाकडाउन के बीच शहर में पीएससी की परीक्षा भी जारी है, परीक्षार्थियों को केंद्रों पर आने-जाने की छूट रही। इंदौर में लगा लाकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा, इस दौरान सभी शहरवासियों को अपनी जिम्मेदारी निभाना है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
कलेक्टर से अनुमति लेकर हो सकेंगे विवाह कार्यक्रम
इंदौर शहर में रविवार को लॉकडाउन के बावजूद विवाह हो सकेंगे, लेकिन इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। विवाह कार्यक्रम में वधू और वर पक्ष से 20-20 लोगों के अलावा 5 अन्य लोग के शामिल होने की अनुमति रहेगी। इसमें पुजारी आदि शामिल होंगे। इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि अनुमति के लिए नाम लिखित में देना होंगे।