mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Ratlam/लॉक डाउन में शहर की सड़को पर बेवजह घूमने वालो पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

रतलाम ,28 मार्च (इ खबरटुडे) । रतलाम में रविवार को लॉकडाउन होने पर बावजूद बेवजह सड़क पर लोगो को घूमना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस प्रकार के घूमने वाले लोगो को घूमने वाले लोगो पर चालानी कार्यवाही की। वही प्रशासन ने होली दहन के लिए जनता को कुछ समय की रियायत भी दी।

रतलाम शहर में रविवार को लॉक डाउन रहा। लेकिन लॉक डाउन के दौरान केवल दोपहर तक ही सड़को पर सन्‍नाटा रहा। लेकिन शाम होते-होते शहर की सड़को पर वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तरह शुरू हो गई। जिसके बाद यातायात पुलिस अमला हरकत में आया और सड़को चेकिंग शुरू कर दी।

इस दौरान पुलिस ने दर्जनों चार और दो पहिया वाहनों को रोक कर चालानी कार्यवाही की। इस बीच जो जरूरी काम से निकले जैसे मेडिकल ,बाहर से आये यात्री ,अस्पताल जाने वाले राहगीरो से पूछताछ कर जाने दिया।

Related Articles

Back to top button