रतलाम / पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
रतलाम,10 जुलाई(इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक जावरा रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सांवरिया पोल फैक्ट्री के पास फोरलेन पर असली जैन ढाबा के आगे कोई व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने खड़ा है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहसिन पिता एजाज खां मेव उम्र 29 साल निवासी डूंगरपुर गेट चौराहा छावनी जावरा बताया।
उक्त व्यक्ति की वैधानिक तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 22 ग्राम (कीमत 44000 रू.) मिली, जिसे विधिवत जब्त कर थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 409/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी मोहसिन खा मेव को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी:
मोहसिन पिता एजाज खां मेव उम्र 29 साल निवासी डूंगरपुर गेट चौराहा छावनी जावरा।
जब्त मश्रूका:
22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (कीमती 44000 रू.) व ।
सराहनीय भूमिका:
निरी. प्रकाश गडरिया, कार्य. सउनि प्रदीप सिंह तोमर, आर महेंद्र सिंह, आर ललित, आर. रवि थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा।