December 25, 2024

कवि प्रतीक दवे रतलामी को पितृशोक,श्रद्धाजंलि सभा व उठावना सोमवार शाम को

dilip dave

रतलाम ,6 नवम्बर(इ खबर टुडे)। बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत , श्रीमाली ब्राह्मण समाज के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य , बैंक यूनियन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य दिलीप दवे का आकस्मिक निधन 3 नवंबर को हो गया । रतलाम के बैंकिंग क्षेत्र के लिए ये एक बहुत दुःखद दिन रहा । समाज सेवा में अग्रणी श्री दवे का जीवन सादगी और निश्चलता का एक अनुपम उदाहरण रहा है । हर परिस्थिति में उनकी मुस्कान ही उनकी पहचान रही ।अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उनके पुत्रों कवि प्रतीक दवे रतलामी व डॉ. पराग दवे द्वारा किया गया । डबडबाई आंखों से वहां अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लोगों ने अपने भाव उनके प्रति व्यक्त किये ।

इतनी अल्पायु में दिलीप जी का जाना उनके कुटुम्ब में , उनके मित्रों में , सामाजिक संस्थाओं में व बैंकिंग क्षेत्र में एक कभी न भरने वाला शून्य छोड़ गया है । दिलीप जी के बड़े भाई मधुसूदन दवे गत वर्ष बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड हुए है एवं उनके साले साहब डॉ राजीव दशोत्तर रतलाम के एक प्रसिद्ध चिकित्सक है । श्रद्धाजंलि सभा व उठावना दिनांक 7 नवंबर को सायं 4.30 बजे निज निवास 29 पैलेस रोड पर रखा गया है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds