PM Narendra Modi in Glasgow : पीएम नरेंद्र मोदी ग्लासगो पंहुचे, ब्रिटिश पीएम जॉनसन से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली ,01 नवंबर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के 26 वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लासगो पहुंच गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी तीन दिवसीय जी-20 दौरे पर थे। ग्लासगो में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के COP26 सम्मेलन में शामिल होंगे और इसके साथ ही अपने ब्रितानी समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली फेस-टु-फेस मुलाकात होगी। इससे पहले ब्रिटेन के पीएम जॉनसन को कोरोना महामारी की वजह से दो बार अपनी भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। पीएम मोदी ने ग्लासगो पहुंचने की जानकारी ट्विटर पर दी।
पीएम मोदी के होटल पहुंचते ही भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। हर तरफ ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है भारत का गहना ‘ जैसे नारे-गाने सुनने को मिले। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी आज अपने दिन की शुरुआत स्कॉटलैंड में मौजूद कम्युनिटी लीडर्स और इंडोलॉजिस्ट संग बैठक के साथ करेंगे। इसके बाद वह 26वें सीओपी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह शिखर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
सम्मेलन के बाद पीएम मोदी बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी और जॉनसन के बीच जलवायु को लेकर भारत-यूके की साझेदारी, मजबूत-रणनीतिक साझेदारी के लिए इसी साल साइन किए गए रोडमैप पर चर्चा हो सकती है।
वैश्विक नेताओं के सम्मेलन के बाद पीएम मोदी सोमवार को केल्विंग्रोव आर्ट गैलरी एंड म्यूजियम में एक विशेष वीवीआईपी स्वागत समारोह में 120 से अधिका देशों के नेताओं और अधिकारियों के साथ शामिल होंगे। इस समारोह में प्रिंस चार्ल्ड और उनकी पत्नी सहित शाही परिवार के सदस्य भी मौजूद रह सकते हैं।
मंगलवार को पीएम मोदी के दौरे का आखिरी दिन होगा। इस दिन वह स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, इजरायल, नेपाल, मालावी, यूक्रेन, जापान और अर्जेंटीना के नेताओं के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।