December 26, 2024

रतलाम/आने वाले 5 सालों रतलाम की जनता को अपने मतदान पर अफसोस नहीं होगा: भाजपा महापौर पहलाद पटेल

IMG-20220723-WA0002

रतलाम 23जूलाई (इ खबर टुडे)। हम आने वाले 5 सालों में रतलाम को नगर से महानगर की ओर ले कर जाएंगे वही रतलाम की जनता को अपने मतदान पर किसी प्रकार का अफसोस नहीं होगा। उक्त पंक्तियां शुक्रवार शाम वार्ड क्रमांक 16 में भाजपा पार्षद रंजीत टांक के आभार कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित भाजपा के महापौर पहलाद पटेल ने कही।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 16 के नवनिर्वाचित पार्षद रंजीत टाक ने अपनी जीत पर रैली के माध्यम से क्षेत्रीय जनता का आभार माना। जिसके बाद बुद्धेश्वर हाल में भाजपा के कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में आभार कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर मंच पर महापौर प्रहलाद पटेल, अजा मोर्चा जिला मंत्री एवं पूर्व पार्षद सुदीप पटेल ,आकाश खड़के ,मनोहर पोरवाल,जयवंत कोठारी,अनिल कटारियादिनेश राठोड़,भाजपा नेता मधु पटेल, ओम प्रकाश देवड़ा,मोहन लाल कुरवारा,दिलीप बाफना,नरेश सकलेचा,ललित मूणत उपस्थित दिखाई दिये।

उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवीण आठे के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद रंजीत टाक ने अपने संबोधन के दौरान क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ को अपनी जीत का असली हकदार बताया।

पार्षद रंजीत टांक ने कहा आने वाले कुछ ही समय में क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्य पूरी तेजी के साथ शुरू होंगे। उनके द्वारा जो किए गए वादे उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

में नेता बनने नही जनता की सेवा के लिए आया हूं: महापौर पहलाद पटेलअपने उद्बोधन के दौरान भाजपा के निर्वाचित महापौर पहलाद पटेल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत को अपनी जीत का कारण बताया। वही पहलाद पटेल ने कहा कि आने वाले 5 सालों में हम रतलाम नगर को महानगर की ओर लेकर जाएंगे साथ ही रतलाम की जनता को किसी प्रकार से यह अफसोस नहीं होगा कि हमने किसी गलत व्यक्ति को हमारी सेवा के लिए चुना। मैं जनता के बीच नेता बनने नहीं सेवा करने के लिए आया हूं।

कार्यक्रम के दौरान पहलाद पटेल ने भाजपा की अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और शहर के विधायक चैतन्य काश्यप के सहयोग से आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सारी योजनाएं शहर के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य होगा।

मेरा साथ देने वालों का साथ में कभी नहीं छोड़ता

कार्यक्रम के दौरान पहलाद पटेल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ता से कहा कि मेरा साथ देने वालों का साथ काफी छोड़ता हूं, लेकिन जो भी मेरे शहर की जनता को परेशान करेगा उसे मैं नहीं छोडूंगा।कार्यक्रम के समापन पर सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहलाद पटेल ने भोजन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण आठे के द्वारा किया गया। वहीं पार्षद रंजीत ने आभार माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds