December 23, 2024

Communal Tension : बच्चो के पटाखे फोड़ने को लेकर अन्य समुदाय के लोगो ने किया विरोध,पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव फैला , गाडि़यां फोड़ी, हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन

indore violance

इंदौर,01नवंबर(इ खबर टुडे)। इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखे फोड़ रहे बच्चो को दूसरे समुदाय के युवको ने रोका और इस बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। क्षेत्र में दोपहर में कुछ बच्चे गैराज के पास पटाखे फोड़ रहे थे। इसका वहां खड़े कुछ युवकों ने विरोध किया। इसके बाद दोनो आमने सामने हो गए। विवाद बढने पर कुछ वाहनों में पथराव कर तोड़फोड़ की गई और जमकर नारेबाजी की गई । एक वाहन को पलटा भी गया।

यह घटना छत्रीपुरा थाने के डेढ़ सौ मीटर दूर हुई थी । थाने के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई। इसके बाद आसपास के चार थानों का बल मौके पर पहुंचा।

हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी और प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी। मौके पर हिन्द रक्षक संगठन के एकलव्य गौड़ भी समर्थकों के साथ पहुंचै और नारेबाजी करने लगे। अफसरों ने आश्वासन दिया कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

मौके पर माहौल गरमाता देख दंगा नियंत्रक वाहन तैनात किया गया। जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज और अन्नपूर्णा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी देर तक नारेबाजी कर अपने गुस्से को जताते रहे। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा होता रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds