दिल्ली के लोगों को झटका, पानी व सीवर के लिए देना होगा ज्यादा चार्ज

दिल्ली सरकार ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली में पानी और सीवर का कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। दिल्ली जल बोर्ड ने इंफ्रास्ट्रक्चर शुल्क में पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दी है, जो एक अप्रैल से लागू हो गई है। जल बोर्ड द्वारा की गई वृद्धि सभी श्रेणी की आवासीय कालोनियों व व्यावसायिक क्षेत्रों में लागू होगी। आवासीय कालोनी में पानी कनेक्शन के लिए अधिकतम इंफ्रास्ट्रक्चर शुल्क 243.11 रुपये प्रति वर्गफुट था, जो अब बढ़कर 255.27 रुपये हो गया है। सीवर कनेक्शन के लिए अधिकतम शुल्क 145.87 रुपये प्रति वर्गफुट से बढ़कर 153.16 रुपये हो गया है।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि पूर्व की आप सरकार के कार्यकाल में 16 सितंबर, 2020 को दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में प्रत्येक वित्त वर्ष के शुरू होते ही पानी व सीवर कनेक्शन के इंफ्रास्ट्रक्चर शुल्क में पांच प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था। इसी के अनुसार यह वृद्धि हुई है। बोर्ड की अगली बैठक में इस प्रविधान को समाप्त किया जाएगा। पिछले दिनों जल मंत्री ने जल बोर्ड की बैठक में कहा था कि कनेक्शन के शुल्क की समीक्षा कर उसे कम किया जाएगा
शुल्क में वृद्धिः ए, बी श्रेणी की कालोनी
संपत्ति पहले (प्रति वर्गफुट) अब (प्रति वर्गफुट)
व्यावसायिक 425.43 446.70
आवासीय 243.11 255.27
संस्थागत 303.88 319.07
ई, एफ, जी, एच श्रेणी की कालोनी
संपत्ति पहले (प्रति वर्गफुट) अब (प्रति वर्गफुट)
व्यावसायिक 121.55 127.63
आवासीय 60.77 63.81
संस्थागत 91.16 95.72