mainशहर-राज्य

indian Railways: ट्रेन की स्लीपर क्लास में फ्री ब्रेडरोल नहीं मिला तो रिफंड का दावा कर सकते हैं यात्री


indian Railways Rule: अगर आप ने ट्रेन में स्पीपर बुक करवाई है तो आपको कुछ फ्री सुविधाएं मिलने का अधिकार है। उन अधिकारियों में एक ब्रेडरोल भी है जो, आपको फ्री में मिलेगा।

अगर यह फ्री नहीं मिलता है तो यात्री स्वयं रिफंड का दावा आसानी से कर सकता है।


दरअसल भारतीय रेलवे यात्रियों को एसी के सभी कोच में कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाती आ रही है। उन सुविधाओं में तकिया, बेडशीट, कंबल, हैंड तोलिया व अन्य शामिल है।

एक एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नाम गरीब रथ है, उसमें यात्री को 25 रूपए का भुगतान करना होता है।

इसके अलावा स्लीपर क्लास में ब्रेड रोल तक ले सकते हैं। इस तरह की कुछ सुविधाएं होती हैं, जिनके बारे में यात्रियों कम जानकारी होती है।

क्योंकि एक ट्रेन का टिकट खरीदने के साथ ही यात्री को कई सारे अधिकार मिल जाते हैं, वो भी बिल्कुल निशुल्क होते हैं।

किसी विकट परिस्थिति में अगर यात्री सफर के दौरान बीमार महसूस करता है तो उसे चिकित्सा सुविधा भी निशुल्क दी जाती है। इसके लिए यात्री को संबंधित रेलवे के कर्मचारी से संपर्क करना होगा।

Back to top button