January 24, 2025

रतलाम /कुएं से विवाहिता व 2 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप , पुलिस ने किया मामला दर्ज

rttt

रतलाम ,17 मार्च(इ खबर टुडे)। जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कुए से महिला और बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मंच गया। शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई। वही सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मर्ग क़ायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीता बाई पति बबलु गरवाल उम्र 20 साल व बेटा चिन्टु 02 वर्षीय निवासी ग्राम हरथल के शव गांव से कुछ दूर एक कुए में मिले। मृतिका के ससुर के अनुसार मृतिका उसके बेटे को लेकर सुबह 10 बजे घर निकली थी।

इस दौरान घर में कोई नहीं था,मृतिका के ससुर मिस्त्री का काम करने के लिए रावटी गये हुए थे,वही सास परिवारिक कार्यक्रम में और पति बबलु ट्रेक्टर से भाड़ा लेने गया हुआ था। फिलहाल मामले में मौत की वजह हत्या या आत्महत्या स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed