December 28, 2024

Pakistan soldiers killed: पाक के दुस्साहस पर सेना का मुंहतोड़ जवाब, दुश्मन के 8 सैनिक ढेर कर पहुंचाया भारी नुकसान

bomb blost1

नई दिल्ली,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। दीपावली के त्योहार के मौके पर सीमा पार पाकिस्तान (Pakistan) ने कायराना हरकत दिखाते हुए शुक्रवार को एलओसी (LOC) के पास अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान के इस दुस्साहस पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना (India Army) ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारी नुकसान पहुंचाया है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में 7 से 8 पाकिस्तानी सेना के जवान (Pakistan Army soldiers killed) मारे गए हैं। मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों में 2-3 पाकिस्तान की एसएसजी के कमांडो भी शामिल हैं।

इंडियन आर्मी के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की गोलीबारी में कम से कम 10 से 12 पाकिस्तानी सेना के जवान घायल हुए हैं। साथ ही भारतीय जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में पाकिस्तान सेना के बंकर, ईंधन डंप और लॉन्च पैड भी नष्ट हो गए। बता दें, पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर में 3 भारतीय जवान भी शहीद हो गए।

पाक की फायरिंग में उरी सेक्टर में दो नागरिकों की मौत

भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि उरी सेक्टर के नांबला में तैनात दो सैनिक पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए। हाजी पीर सेक्टर में एक बीएसफ सब-इंसपेक्टर की जान चली गई, जबकि एक अन्य जवान घायल है। बारामूला जिले के उरी सेक्टर में ही कामलकोटे में दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक महिला हाजी पीर सेक्टर के बालकोटे में मारी गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दिखाई गई आक्रमकता में कई नागरिक घायल हुए हैं।

गोलीबारी का कवर देकर घुसपैठ की थी कोशिश

अधिकारियों ने बताया कि उरी में कई स्थानों के अलावा बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन होने की खबर है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने केरन सेक्टर में गोलीबारी का कवर देकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “केरन सेक्टर में LOC के फॉरवर्ड पोस्ट पर हमारे जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया। चौकन्ने भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।”

जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान सेना के बंकर, ईंधन डंप और लॉन्च पैड भी नष्ट

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने मोर्टार और दूसरे हथियारों का इस्लेमाल किया है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में पाकिस्तान सेना के बंकर, ईंधन डंप और लॉन्च पैड भी नष्ट हो गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds