January 23, 2025

जयपुर-इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के दो फेरे का परिचालन, यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी

train2

रतलाम, 25 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से जयपुर के लिए दो फेरे सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 09701 जयपुर इंदौर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 25 अक्‍टूबर 2023 एवं 01 नवम्‍बर, 2023 बुधवार को जयपुर से 21.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(03.35/03.50, गुरुवार), उज्‍जैन(05.25/05.30)एवं देवास(06.10/06.12) होते हुए गुरुवार को प्रात: 07.15 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09702 इंदौर जयपुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 26 अक्‍टूबर, 2023 एवं 02 नवम्‍बर, 2023 गुरुवार को इंदौर से 22.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(22.56/22.58), उज्‍जैन(23.40/23.45) एवं नागदा(01.10/01.25, शुक्रवार) होते हुए प्रात: 07.45 बजे जयपुर पहुँचेगी।

ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्‍पेशल ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी।

त्‍योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस स्‍पेशल ट्रेन के एक ट्रिप में कुल 18 कोच रहेंगे। जिसमें लगभग 1200 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed