January 12, 2025

Summer Special Trains : पटना के लिए अहमदाबाद और डॉ.अम्बेडकर नगर से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनो का परिचालन

train

रतलाम, 26 मार्च (इ खबर टुडे)। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा अहमदाबाद और डॉ.अम्बेडकर नगर से पटना के लिए ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

अहमदाबाद – पटना-अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस

गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदाबाद पटना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 03 अप्रैल से 26 जून, 2023 तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(14.40/15.00, सोमवार) होते हुए मंगलवार को 21.05 बजे पटना स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09418 पटना अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 04 अप्रैल से 27 जून, 2023 तक पटना से प्रति मंगलवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(06.15/06.25, गुरूवार) होते हुए प्रति गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्‍तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा एवं दानापुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन एलएचबी रेक से परिचालित की जाएगी।

डॉ.अम्बेडकर नगर-पटना के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन न. 09343 डॉ अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल, 07.04.2023 से 30.06.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर से सुबह 5.05 बजे रवाना होकर मंडल के इंदौर (05.20/05.25), देवास (06.06/06.08) व मक्सी (07.00/07.02) होते हुए अगले दिन 03.30 बजे पटना पहुँचेगी I

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन न. 09344 पटना-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्‍सप्रेस 08.04.2023 01.07.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को पटना से सुबह 07.20 बजे रवाना होकर अगले दिन मंडल के मक्सी (03.44/03.46 रविवार), देवास (04.30/04.32, रविवार) व इंदौर(05.40/05.45) होकर रविवार को 06.15 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगीI

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हि‍रदारामनगर, विदिशा, बीना ,सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 15 स्लीपर व 4 सामान्य श्रेणी कोच रहेगेंI

ट्रेन संख्या 09343 की बुकिंग 27 मार्च, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

नवरात्रि मेला को ध्यान में रखते हुए इंदरगढ़ स्टेशन पर चार ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनों का पश्चिम मध्‍य रेलवे कोटा मंडल के इंदरगढ़ स्‍टेशन पर नवरात्रि के दौरान लगने वाले मेले को ध्‍यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा 26 से 30 मार्च, 2023 तक ठहराव देने की घोषणा की गई है।

इस दौरान गाड़ी संख्‍या 12955 मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, गाड़ी संख्‍या 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी अवध एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस अवध एक्‍सप्रेस का ठहराव दिया जाएगा।

You may have missed