June 26, 2024

रॉयल कॉलेज में प्रवेश के लिए एक और अंतिम एडमिशन राऊंड ,6 से 8 अगस्त तक होगे एडमिशन

रतलाम,06 अगस्त(इ खबर टुडे)।उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग सीएलसी ग्राउंड की घोषणा की गई है यह सीएलसी राउंड संभवत अंतिम राउंड होगा जिससे विद्यार्थी कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रम बी.बी.ए , बी.सीए , बी.कॉम , बी.एस.सी आदि में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए रॉयल कॉलेज के प्रशासक प्रफुल्ल उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश आवेदन के लिए 03 दिवस (दिनांक 6 अगस्त से 8 अगस्त) तक दिए गए हैं जिसमें विद्यार्थी अपने दस्तावेज सहित कालेज में संपर्क कर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

बीबीए ,बीएससी, बी.कॉम ,बी.एस.सी आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं काउंसलिंग के लिए रॉयल महाविद्यालय में हेल्प डेस्क उपलब्ध है जहां विद्यार्थियों का मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी रॉयल महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर उबेद अफ़जल द्वारा दी गई है ।

You may have missed