January 24, 2025

Ujjain district : अपराधियों पर कार्रवाई में मध्यप्रदेश की समीक्षा में एक बार फिर उज्जैन जिला प्रथम

police verification

उज्जैन,1जून(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। अपराध एवं अपराधियों पर कार्रवाई में पूरे मध्यप्रदेश की समीक्षा में एक बार फिर उज्जैन जिला पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उज्जैन शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों में वर्ष 2021 से लगातार अवैध रुप से शराब क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, गैरकानूनी रुप से जुऑ/ सट्टा चलाने वाले,माफिया/गुण्डा-बदमाशो/शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों ,सूद-खोरो, ड्रग-माफिया, मिलावटीमाफिया, गंभीर अपराधो के आरोपीगण के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। मानवता की सेवा में भी आगे आकर कार्य किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन मे जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ इंद्रजीत बाकलबार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में उज्जैन शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों में वर्ष 2021 से लगातार अपराध एवं अपराधियों पर कार्रवाई का अंजाम रहा कि एक बार पून: उज्जैन जिला मध्यप्रदेश की समीक्षा में प्रथम रहा।

-माफिया/गुण्डा-बदमाशो/शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाहीवर्ष 2021-2022 उज्जैन शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रो में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों/आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वर्ष 2021-2022 में कुल 94 प्रकरणों मे 521 अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए 44.042497 एकड़ अवैध अतिक्रमण की हुई भूमि को आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवाया गया जिसकी अनुमानित कीमत 62,51,07,40,000 रू (बासठ अरब इक्यावन करोड सात लाख चालीस हजार रूपए) है।

-आईपीएल क्रिकेट सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई में वर्ष 2022 से इसमें हारजीत करने वाले 15 प्रकरण 12 थानों में दर्ज कर 26 आरोपियों पर कार्रवाई कर 89 लाख70 हजार का मश्रुका जब्त किया गया है।

-एन.डी.पी.एस अधिनियम के तहत वर्ष 2021-2022 मे ड्रग माफियाओ के विरूदध कार्यवाही कर अंतर्राज्यीय चैन का खुलासा करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध 71 प्रकरण दर्ज कर 124 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 277 किलो 206 ग्राम- गांजा, 179.1 ग्राम- चरस, 449.72 ग्राम -स्मैक , 98.7 ग्राम- ब्राउन शुगर, 870 ग्राम-डायजापाम कुल कीमती लगभग 88,19,950 रूपए (अट्ठासी लाख उन्नीस हजार नौ सौ पचास रूपए) आरोपियों से जप्त किया गया।

-मिलावट माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाहीवर्ष 2022 में थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में 02 आरोपी लाल मिर्च में मिलावट करते पाए गए जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जा कर जांच में लिया गया। आरोपियों का अवैध रूप से निर्मित गोडाउन (10×65 वर्ग फीट कीमती करीब 03 लाख रु) को भी शासन प्रशासन, व नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर ध्वस्त करवाया गया।

-उज्जैन जिले में वर्ष 2021-2022 तक अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई जारी है। अभियान के तहत क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने वाले 150 अपराधियो के विरुद्ध जिला बदर, 65 अपराधियों के विरुद्ध रासुका कि कार्यावाही की गई है। श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय उज्जैन द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए अपराधियो को जिला बदर किया गया है।

-आबकारी अधिनियम के कार्यवाही करते हुए वर्ष 2021-2022 मे उज्जैन पुलिस द्वारा अवैध शराब, परिवहन, क्रय-विक्रय , निर्माण करने वाले वाले आरोपीगण के विरूद्द अभियान स्तर पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 1945 आरोपियों पर 1876 प्रकरण दर्ज कर कुल 6715.976 लीटर देशी शराब , 540.001 लीटर विदेशी मदिरा , 7163.34 लीटर कच्ची हाथभट्टी की शराब ,1615 लीटर -अन्य कैमिकल कुल मात्रा 16033.687 लीटर कुल कीमति करीब 52,80,844 रूपए ( वाबन लाख अस्सी हजार आठ सौ चब्बालिस) आरोपियों से जब्त किया।

-उज्जैन पुलिस ने मानवता का कार्य करते हुए “देश भक्ति जन सेवा” को सार्थक करते हुए थाना घट्टिया के सामने प्रसव पीडा से तड़प रही महिला का प्रसव करवाकर मानवता का परिचय दिया।थाने के सामने प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला का टीआई ने सड़क पर चादर की आड़ में प्रसव करवाया। 118 किलोमीटर पंचकोशी यात्रियों के लिए सुविधाएं प्रदान करते हुए दिया गया था मानवता का परिचय। थाना खाचरोद क्षेत्र में अत्यधिक सर्दियों के दिसंबर माह उज्जैन पलिस द्वारा थाना खाचरौद थाना क्षेत्र मे विकलागो की सहायता करते हुए कंबल बांटे। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 07 माह की नवजात बच्ची के ईलाज मे खर्च के डर से चरक अस्पताल मे उपचाररत् को छोडकल चले जाने वाले परिजन को ना केवल समझाईश दी साथ ही आर्थिक सहायता पाकर बच्ची स्वस्थ हई जिसे परिजनो को सौंपा गया।

You may have missed