November 23, 2024

Encroachment Drive : कलेक्टर के निर्देश पर यातायात व्यवस्था चाक चौबन्द करने के लिए लिए चला जेसीबी का पंजा,शहर के मध्य कई अतिक्रमण ढहाए(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,1 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर की यातायात व्यवस्था का चाक चौबन्द करने के लिए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा पिछले दो दिनों से रात के समय किए गए शहर भ्रमण के बाद आज कई स्थानों पर जेसीबी का पंजा चला। नगर निगम के दस्ते ने चौमुखीपुल,घांस बाजार सायर चबुतरा समेत कई इलाकों के अतिक्रमण ढहाए गए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मंगलवार और बुधवार की रात को शहर के कई इलाकों में पैदल भ्रमण करके सड़कों पर किए गए अतिक्रमणों का जायजा लिया था। सड़कों पर किए गए अतिक्रमणों के कारण ही सड़कें संकरी हो गई है और यातायात व्यवस्था बाधित करने लगी है। सड़कों पर पैदल भ्रमण के बाद कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने केनिर्देश नगर निगम को दिए थे।

शहर में पैदल भ्रमण के दौरान मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तब तक जारी रहेगी,जब तक यातायात व्यवस्था सुचारु नहीं हो जाती।

कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की गैैंग ने दोपहर को घांस बाजार चौराहे से अपना अभियान प्रारंभ किया। घांस बाजार और चौमुखीपुल इलाके के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमणों को स्वयं ही हटा लिया। दुकानों के आगे बनाए गए ओटले,और दुकानों के बाहर लगाए गए पतरे इत्यादि हटवाने के बाद नगर निगम का दस्ता अगे बढा और सायर चबुतरा क्षेत्र में पंहुचा।

सायर चबुतरा पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान और अन्य निर्माणों को जेसीबी मशीन की मदद से ढहाया गया। इस दौरान नागरिकों ने प्रशासन की कार्यवाही पर रोष भी व्यक्त किया। लोगों का आरोप था कि प्रशासन ने कार्यवाही की पूर्व सूचना नहीं दी और अचानक अतिक्रमण तोडने आ धमके,लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।


नगर निगम आयुक्त हिमांशु भïट्ट ने मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के पहले इलाके के लोगों को एनाउन्समेन्ट करके सूचना दी गई थी और लगातार सूचना दी जा रही है।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान निगमायु्क्त हिमांशु भïट्ट,सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल,समेत राजस्व विभाग के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद था।

नगर निगम के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

You may have missed