May 16, 2024

Gujarat Election Voting: गुजरात में 89 सीटों पर मतदान जारी, कई दिग्गजों ने डाला वोट

अहमदाबाद, 01 दिसंबर(इ खबर टुडे)। गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी है। कुल 182 सीटों में से 89 पर आज 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। मतदान कहीं तेज, तो कहीं धीमा हो रहा है। अधिकांश स्थानों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां पिछली बार भाजपा को 48 और कांग्रेस को 40 सीटें मिली थीं।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं। मतदान सुबह आठ बजे होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। पहले चरण के तहत विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

गुजरात में ऐतिहासिक हो रहा मतदान
गुजरात के गृह मंत्री ने वोट डालने के बाद कहा, आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है। एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है। यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है।

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने मतदान किया
भारतीय टीम के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया। रवींद्र की पत्नी रिवाबा को भाजपा ने जामनगर नॉर्थ सीट से टिकट दिया है। वोट डालने के बाद रवींद्र ने कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनकी पत्नी, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य, रिवाबा जडेजा, अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल, कांतिलाल अमृतिया, पूर्णेश मोदी ने अपने -अपने पोलिंग बूथों पर मतदान किया।

100 वर्षीय बुजुर्ग ने भी किया मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में अपना वोट डाला है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds