May 16, 2024

NCC cadets : एनसीसी कैडेट्स ने सीखे आपदा प्रबंधन के तरीके

रतलाम,1 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भोपाल की टीम ने गुरूवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी केडेट्स के साथ-साथ विद्यालय की समस्त छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्रीनिवास मीणा एवं एएसआई श्री माशाराम, हेड कांस्टेबल श्री सतीश कुमार भाटी, श्री सुंदरसिंह, श्री अजय श्रीवास्तव और उनकी टीम ने छात्राओ को दुर्घटना के समय दिए जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। सीपीआर कैसे दिया जाता हैं उसका तरीका समझाया। भूकंप एवं बाढ़ के बचने के उपाय से संबंधित बहुत ही रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की एनसीसी अधिकारी सुश्री माया मेहता ने करते हुए बताया कि भोपाल की टीम द्वारा हमारे कैडेट्स को बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गई जिसका उपयोग करके वह अपने जीवन में किसी भी घायल व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री सुनीता छजलानी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय एवं समस्त विद्यालय परिवार के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के श्री प्रहलाद, श्री प्रकाश कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री विशाल माने, श्री दीपक, श्री संजय कुमार, श्री संपतराम मीणा, श्री राम कुमार भी उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds