mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम/ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

रतलाम,16 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन सुभाष नगर ब्रिज के पास आरोपी वीरेंद्र पिता बहादुर सिंह तवर 38 वर्षीय निवासी दीनदयाल नगर के पास एक देसी पिस्टल और 2 राउंड अवैध रूप से रखे हुए है।

डीडी नगर थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो उसके पास से उक्त हत्यार जब्त किए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी विरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

Back to top button