December 24, 2024

जीतो चैप्टर रतलाम की वुमन्स विंग का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

thumbnail

रतलाम 24 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।जीतो चैप्टर रतलाम की वुमन्स विंग स्थापना के शुभ अवसर पर जोनल चीफ सेक्रेटरी मयंक दोशी ने 51 महिला सदस्यों को भव्य समारोह में शपथ ग्रहण कराई।

वुमंस विंग की प्रथम चेयरमैन रितिका अर्पित संघवी, वाइस चेयरमैन सुरभि अक्षय लुनिया, चीफ सेक्रेटरी श्वेता भरत पाटनी, सेक्रेटरी सोनाली विजय जैन एवं कोषाध्यक्ष के रूप में चार्ली श्रेयांश जैन ने पदभार ग्रहण किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वैशाली जैन डिप्टी कमिश्नर भोपाल, सैलाना एसडीएम मनीष जैन ,जीतो मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ चीफ सेक्रेटरी मयंक दोशी, रतलाम चैप्टर अध्यक्ष जयंत जैन,पूर्व अध्यक्ष आईएम जैनव मुकेश जैन रहे।

प्रबुद्धजनों के मध्य कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ|मंगलाचरण टीना गाँधी व योगीशा बरमेचा ने किया। जीतो के फाउंडर शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मेघ लुनिया,अशोक भाणावत,अशोक बरमेचा,कांतिलाल छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन चैप्टर के चीफ सेक्रेटरी राजकमल जैन द्वारा किया गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds