November 22, 2024

Oath Ceremony : नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद गणों ने ली शपथ, जिला कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने दिलाई शपथ

रतलाम,07अगस्त(इ खबर टुडे)। नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजपा व निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षदगणों को सांसद एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा सुधीर गुप्ता, विधायक रतलाम चेतन्य काष्यप, विधायक राजेन्द्र पाण्डे, सदस्य जिला योजना समिति राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, संत श्री कृश्णानन्द जी महाराज, पूर्व महापौरडॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे,श्रीमती आशा मौर्य, प्रदेष भाजपा कार्य समिति सदस्य निमिश व्यास, वरिश्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, ईष्वर लाल पाटीदार, मनोहर पोरवाल के आतिथ्य में जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधायक सभागृह में शपथ दिलाई गई।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विधायक सभागृह में कन्या पूजन पष्चात नव निर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल व एवं भाजपा व निर्देलीय नव निर्वाचित पार्षदगण श्रीमती धीरज कुंवर-किषोरसिंह राठौर, श्रीमती देवकन्या मीणा, भगतसिंह भदौरिया, रत्नदीपसिंह राठौर (शक्ति बना), श्रीमती देवश्री-मयूर पुरोहित, पप्पू पुरोहित, श्रीमती निशा -पवन सोमानी, श्रीमती अनिता-जयेष वासवा, बलराम भट्ट, श्रीमती मनीशा-मनोज षर्मा, रणजीत टांक, श्रीमती अनिता कटारा, मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती संगीता सोनी, विशाल षर्मा, अक्षय संघवी, श्रीमती आयुशी-जलज सांकला, श्रीमती उमा-रामचंद्र डोई, श्रीमती माया कपिल पांचाल, परमानन्द योगी पंडित, श्रीमती शबाना , अषोक जोनवाल, रामु भाई डाबी, योगेश पापटवाल, श्रीमती स्मिता-राजेष माहेष्वरी, वसीम अली, श्रीमती हीना-उत्सव मेहता (हार्दिक), धर्मेन्द्र व्यास-गुड्डू भैया, दिलीप कुमार गांधी, हितेष कामरेड, श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, धर्मेन्द्र रांका व श्रीमती सपना-गौरव त्रिपाठी को षपथ दिलाई कि मैं निर्वाचित महापौर/पार्शद नगर पालिक निगम रतलाम ईष्वर की षपथ लेता हूॅं/लेती हूॅं, मैं सत्यनिश्ठा से प्रतिज्ञान करता हूॅं/करती हॅूं कि, मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निश्ठा रखूंगा/रखूंगी तथा भारत की सम्प्रभुता तथा अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखूंगा/ रखूंगी तथा मैं ईमानदारीपूर्वक तथा निश्पक्षता पूर्ण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा/करूंगी। इसके पष्चात कलेक्टर श्री सूर्यवंषी ने पार्शदगणों से 13 से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान को सफल बनाने की अपील की।

सांसद एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने महापौर श्री पटेल व पार्शदगणों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि जनता ने जिस आषा व विष्वास के साथ आपको चुनकर भेजा है उन्ही आषा व विष्वास के साथ नगर व नागरिकों के हित के कार्यो को प्रारंभ कर दें रतलाम विकास हेतु प्रदेष व केन्द्र का खजाना हमेषा खुला है। उन्होने हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपस्थितजनों से झण्डा क्रय कर 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, दुकान व व्यावसायिक प्रतिश्ठान में लगाने की अपील की।

विधायक रतलाम चेतन्य काष्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम दिन प्रतिदिन प्रगति कर नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर है, रतलाम नगर मालवा व निमाड़ का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र बनेगा हेतु 1500 हेक्टर भूमि पर औद्योगिक हब का निर्माण षीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होने नवनिर्वाचित महापौर व पार्शदगणों से कहा कि वे प्राथमिकता से जनता को सड़क, पानी, प्रकाष, सफाई आदि की सुविधाऐं तत्परता से उपलब्ध कराये।

उन्होने कहा कि व्यक्ति जब परिसर में आता है तो सबसे पहले और राजनेता को देखता है और राजनेता को अपना दुख दर्द बताता है। उसके दुख दर्द को संतोष से सुनना और उसी तेजी से उसके ऊपर कार्य करना दोनों महत्वपूर्ण है। यदि आपको काम करने में कमी आए तो आप अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने की प्रवृत्ति रखना चाहिए। क्योंकि काम को टालने से कम नहीं होता है, काम को अंजाम देना पड़ता है। आपको संबंधित व्यक्ति के साथ जाकर अधिकारी और कर्मचारी से उसका काम करवाना है, अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। जनता ने उन अपेक्षाओं के साथ में आज रतलाम में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के हमारे महापौर चुने गए हैं। पूर्ण परिषद को रतलाम की जनता ने आशीर्वाद दिया है, तो यह आशीर्वाद और उनकी आशाओं और उम्मीदों के अनुरूप आपको खरा उतरना होगा।

जावरा विधायक राजेन्द्र पाण्डे ने कहा कि अब दायित्व निर्वहन का समय प्रारंभ हो चुका है, सभी हृदय और समर्पित भाव से तेजी से कार्य करते हुए रतलाम का चंहूमुखी विकास करें।भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने नवनिर्वाचित महापौर व पार्शदगणों को षुभकामना देते हुए कहा कि नगर सरकार को अब 24 घंटे करते हुए नगर का विकास करना होगा इसलिये अभी से इस कार्य में जुट जायें।संतश्री कृश्णानन्द जी महाराज ने कहा कि पिछली भाजपा की नगर सरकारो ने रतलाम नगर के विकास हेतु कई कार्य किये हैं, नवीन नगर सरकार भी नगर व नागरिकों के हित में ऐसे कार्य करें कि नगर सरकार का नाम स्वर्णीम अक्षरों में लिखा जाये।

नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि नवीन नगर सरकार ने नगर विकास हेतु रोड मेप तैयार कर लिया है जिसमें प्राथमिकता के तौर पर सड़क निर्माण, पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु इंटकवेल पर नवीन मोटर पम्प व अन्य संसाधनों की स्थापना, नामांतरण व लीज प्रकरणों का सरलीकरण, अवैध कॉलोनियों वैध कराना, स्वच्छता हेतु घर-घर से कचरा संग्रहण हेतु 40 नये वाहन क्रय करना है। इस अवसर पर उन्होने सड़कों की सफाई हेतु 2 करोड़ लागत की नवीन स्वीपिंग मषीन हेतु स्वीकृति प्रदान की। निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नवनिर्वाचित महापौर व पार्शदगणों को शुभ कामना प्रेशित की।

शपथ ग्रहण के पष्चात नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल ने विधायक रतलाम चेतन्य काष्यप, पार्शदगणों, भाजपा पदाधिकारियों आदि के साथ नगर निगम कार्यालय पंहूचकर महापौर पद का पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर बलवंत भाटी, पवन सोमानी, कृश्ण कुमार सोनी, मयूर पुरोहित, मनोज षर्मा, प्रदीप चौधरी, सुदीप पटेल, लोकेष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया व आभार उपायुक्त विकास सोलंकी ने माना।

You may have missed