corona positive/इंदौर में अचानक कोरोना पाजिटिव बढ़ने के बाद रविवार को नहीं मिला एक भी मरीज
इंदौर,06 सितंबर(इ खबर टुडे )।कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अचानक बढ़ने के बाद फिर शून्य पर आ गया। कोरोना बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला, वहीं एक दिन पहले शनिवार को नौ मामले सामने आए थे।
महामारी के दौरान यह दूसरा मौका है, जब जिले में संक्रमण शून्य रहा। इसके पहले 19 अगस्त को भी कोई संक्रमित नहीं मिला था। रविवार को कुल 7626 सैंपलों की जांच की गई। शहर में अब तक 23,76,228 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
इसमें से 1,53,074 संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को शहर के अस्पतालों से दो को डिस्चार्ज किया गया। 23 व्यक्तियों का उपचार जारी है। अब तक 1,51,660 कोरोना संक्रमण को हरा चुके हैं।
1674 लोगों को लगाए कोरोना से बचाव के टीके
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 1674 लोगों को कोरोना के बचाव के टीके लगाए। इनमें से 18 वर्ष से अधिक उम्र के 289 को पहली और 1171 को दूसरी डोज लगी। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 29 लोगों को पहली और 113 को दूसरी डोज लगी।
वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 18 लोगों को पहली और 32 को दूसरी डोज लगी। जिले में कोविड, डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए गुरुवार शाम चार बजे रवींद्र नाटयगृह में बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर मनीष सिंह करेंगे।
बच्चों को तीन दिन से ज्यादा बुखार हो तो सीटी स्कैन करवाएं
कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है। माइल्ड केस होने पर बच्चा दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है। इसके बाद भी उसकी सांस तेजी से चल रही हो और बुखार हो तो सीटी स्कैन करवाना चाहिए।
ये बातें रविवार को इंडेक्स मेडिकल कालेज में रेडियोलाजिस्ट व श्वसन रोग विशेषज्ञों की संयुक्त कांफ्रेंस (सीएमई) में इंडेक्स मेडिकल कालेज के रेडियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. अमलेंदु नगार ने कही। इंडियन रेडियोलाजी एवं इमेजिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. एस शिवराम ने भी जानकारी दी।