December 24, 2024

permanent /अब कोई डर नहीं, मुझे भूमि का स्थाई पट्टा मिल गया:स्थाई पट्टा प्राप्त करने वाला कन्हैयालाल

permanent lease

तलाम,22मई(ई खबर टुडे)।हमें कोई डर नहीं रहा कोई डरा नहीं सकता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद, उन्होंने हमारी चिंता को दूर कर दिया। मुझे अपनी भूमि के टुकड़े का स्थाई पट्टा मिल गया है, अब परिवार खुशी-खुशी रहेगा। यह कहना है रतलाम के मोतीनगर निवासी कन्हैयालाल का।

लगभग 55 वर्षीय कन्हैयालाल को विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल ई-भूमि के टुकड़े का स्थाई पट्टा प्रदान किया गया जो उन्होंने विधायक चैतन्य काश्यप के हाथों रतलाम कार्यक्रम में प्राप्त किया। भूमि स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पता प्राप्त करने पर कन्हैयालाल के संघर्ष से भरे चेहरे पर राहत भरी मुस्कुराहट थी।

मेहनत, मजदूरी करके गुजर बसर करने वाले कन्हैयालाल और उनका परिवार बाहर से रतलाम में 2014 से पूर्व आकर बसा। रहने के लिए मोती नगर क्षेत्र में एक छोटे से भूमि के टुकड़े पर अपना आशियाना बनाया परंतु भूमि का मालिकाना हक नहीं होने के कारण सदैव चिंता बनी रहती थी कि यहां से हटा दिया जाएगा, परंतु मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत जब राजस्व विभाग द्वारा आवेदन लेने का सिलसिला प्रारंभ किया गया तब कन्हैयालाल ने भी स्थाई पट्टे के लिए तहसीलदार को आवेदन किया। सत्यापन की कार्रवाई पश्चात हितग्राहियों की सूची में कन्हैयालाल सम्मिलित कर लिए गए।

विगत दिनों जब उन्हें स्थाई पट्टा मिला तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। उनको लगभग 35 बाय 10 वर्ग फीट आकार के भूमि के टुकड़े का स्थाई पट्टा प्रदान किया गया। कन्हैयालाल अपना मकान व्यवस्थित ढंग से निर्मित कर सकेंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। कन्हैयालाल रतलाम के मोती नगर में मकान नंबर 143, गली नंबर 3 में रहते हैं। उनका मोबाइल नंबर 74708 11244 है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds