December 25, 2024

Chief minister action : एमपी में गुंडे-बदमाशों की खैर नहीं: मुख्यमंत्री बोले-एफआईआर और जेल भेजने से काम नहीं चलेगा इनकी आर्थिक कमर भी तोड़ दो

shivraj

भोपाल,01अप्रैल(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ घिनौनी हरकत करने वालों के साथ ही गुंडे-बदमाशों के खिलाफ शिवराज सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी। महिला संबंधी अपराधों पर सरकार सख्ती बरत रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अधिकारियों को कहा कि एफआईआर और जेल भेजने से यह लोग नहीं मानते। इनकी आर्थिक कमर भी तोड़ दो।

मध्य प्रदेश सरकार गुंडे/बदमाशों, भूमाफियों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के प्रति सख्त है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली, शहडोल में धुंआधार कार्रवाई हुई है। विशेषकर बहनों और बेटियों के प्रति जिन्होंने अपराध किया था। ऐसे अपराधियों को सिर्फ जेल भेजने से काम नहीं चलेगा। इनकी आर्थिक कमर भी तोड़ देनी चाहिए।

अपराधियों को पूरी तरह तोड़ देना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस अपराधी ने फिर घिनौनी हरकत की। ऐसे अपराधियों को पूरी तरह तोड़ ही देना। किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना। जितने भी ऐसे दुराचारी हैं, उनको तोड़ने का काम हमारा लगातार जारी रहेगा। हम छोड़ेंगे नहीं। गरीबों को दबाने वाले, खून चूसने वाले, गड़बड़ करने वालों को पूरी तरह जमीदोंज करना है, क्योंकि ये लोग सामान्य एफआईआर और जेल भेजने से नहीं मानते हैं। इसलिए यह कार्रवाई लगातार सख्ती के साथ जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी बहुत अच्छी कार्रवाई चली है। इसके लिए मैं बहुत बधाई देता हूं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds