mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Ratlam news : विधायक काश्यप की पहल से गर्मी में परेशान नहीं होंगे थैलेसिमिया पीड़ित व परिजन

रतलाम,01अप्रैल(इ खबर टुडे)। थैलेसिमिया पीड़ित व उनके परिजनों को खून संबंधी आवश्यकताओं के लिए जिला चिकित्सालय एवं बाल चिकित्सालय के बीच चक्कर लगाने की समस्या का सामना अब नहीं करना पडेगा। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अधिकता के कारण प्लाज्मा के खराब होने की समस्या भी नहीं होगी। विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर बाल चिकित्सालय में थैलेसिमिया पीड़ितों के लिए मांग पत्र के फार्म एवं नमूना कीट रखवाए गए है, वहीं प्लाज्मा के उपयोग हेतु अहमदाबाद की कंपनी से अनुबंध कर लिया गया है।

विधायक श्री काश्यप को मेडिकल कॉलेज एथिकल कमेटी के सदस्य व समाजसेवी गोविंद काकानी ने गर्मी के दौरान थैलेसिमिया पीड़ितों के उपचार में आ रही परेशानी से अवगत करवाया। श्री काश्यप ने इस पर अस्पताल प्रशासन को बाल चिकित्सालय में थैलेसिमिया पीड़ितों हेतु खून की नमूना कीट एवं मांग पत्र के आवेदन रखने के निर्देश दिए, जिससे मरीज एवं उनके परिजन को परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार श्री काकानी ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में क्षमता से अधिक प्लाज्मा इकट्ठा होने की जानकारी दी। जिस पर श्री काश्यप, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर एवं प्रदेश शासन के संयुक्त प्रयासों से डी फ्रिजर में एकत्र होने वाले प्लाज्मा को अहमदाबाद की कंपनी के पास भेजने का अनुबंध किया गया। कंपनी अनुबंध अनुसार प्लाज्मा प्राप्त कर उसकी राशि सीधे रक्तधान परिषद् भोपाल को जमा करेगी। परिषद् द्वारा इस राशि का उपयोग ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाता है।

विधायक श्री काश्यप ने चर्चा के दौरान श्री काकानी से मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों हुई बोनमैरो ट्रांसप्लांट कार्यशाला की जानकारी ली और जल्द ही रतलाम में इस सुविधा की स्वीकृति कराने हेतु पहल करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल थैरेपी आधारित बोनमैरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक केंसर युनिट स्थापित करने की घोषणा कर चुका है।

Related Articles

Back to top button