January 8, 2025

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार, बोले- कोई ढिलाई करेगा तो उसे ठोके बिना नहीं छोड़ूंगा

nitin gadkari

नागपुर,12 सितम्बर (इ खबरटुडे)।c केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बार फिर काम न करने वाले सरकारी अधिकारियों को लताड़ लगाई है। गडकरी ने कहा कि जो सिस्टम काम नहीं करता, उसे उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) नागपुर में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक प्रोजेक्ट के उद्धाटन समारोह में बोल रहे थे। प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही टीम से गडकरी ने कहा, ‘काम में ढिलाई बरतने वाले लोगो को डंडा मारने का काम आप मुझ पर छोड़ दो। अगर कोई ढिलाई करेगा या जानबूझ कर अड़ंगा लगाएगा तो उसे मैं उसे ठोके बिना नहीं छोडूंगा।

‘काम न करने वाली व्यवस्था को उखाड़ दो’

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, ‘मैं एक बात में क्लियर हूं कि जो व्यवस्था काम नहीं करती, उसे उखाड़ कर फेंक दो। यह कहने में मैं संकोच नहीं करता। एडमिनिस्ट्रेशन में मुझे जब गुस्सा आता है, तब मैं बड़े-बड़े अधिकारियों से कहता हूं कि तुम वर्मिकल्चर करने के लायक भी नहीं हो। वीआरएस लो और घर जाओ. मुझे परफॉर्म करने वाले लोग पसंद है, नाकारा लोग नहीं। ‘

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इकोनॉमिक ऑडिट से ज्यादा जरूरी परफॉर्मेंस ऑडिट है। मेरे प्राइवेट सेक्रेटरी- ओसएडी, जो कि IIT ग्रेजुएट हैं और बतौर चीफ इंजीनियर रिटायर हुए हैं। उन्हें आप अपनी टीम मे ज्वॉइन करवा लो, क्योंकि डंडा मारने का काम आप नहीं कर पाओगे। ‘

You may have missed